ब्रेकिंग: हरिद्वार जिले की जेल में कोरोना विस्फोट, तीन दर्जन से ज्यादा कैदी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Share

हरिद्वार न्यूज: उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होने लगा है। वहीं हरिद्वार जेल में 43 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मिली जानकारी के अनुसार अनुसार हरिद्वार जेल में जेल में हेपेटाइटिस की जांच के लिए 2 दिन का शिविर लगाया गया था। शिविर में कैदियों के सैंपल लिए गए थे। इस दौरान कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।

43 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिलने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि जिला कारागार में इस समय 1250 से ज्यादा पुरुष कैदी और 60 से अधिक महिला बंदी हैं। वही उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 346 नए मरीज मिले हैं, जबकि 85 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इसके साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1925 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 11.91% है।