सावधान! उत्‍तराखंड में कोरोना विस्फोट, बीते 24 घंटे में इतने नए मामले रहे सतर्क…

Share

Uttarakhand Covid Update: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। मंगलवार को प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 250 के पार पहुंच गया। मंगलवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 282 नए मामले मिले और संक्रमण दर 13.08 प्रतिशत रही। राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, जबकि 223 मरीज स्वस्थ हुए है।

प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में फिलहाल 1180 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। देहरादून में सबसे अधिक 727, जबकि नैनीताल में 198 और हरिद्वार में 50 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से पिछले 24 घंटे में 2156 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 1874 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

देहरादून में सबसे अधिक 137 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 22, नैनीताल में 35, टिहरी में 19, ऊधमसिंह नगर में 32, अल्मोड़ा में 18, उत्तरकाशी में 13, बागेश्वर में एक, पौड़ी में तीन व रुद्रप्रयाग में दो संक्रमित मरीज सामने आए हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 94.91 प्रतिशत और संक्रमण दर 13.08 प्रतिशत दर्ज की गई। इस साल प्रदेश में अब तक कोरोना के 96,414 मामले मिले हैं। इनमें से 91,511 (94.91 प्रतिशत) लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।