उत्तराखंड में कोरोना का कहर, यहां BJP विधायक में भी दिखे लक्षण, अस्पताल में भर्ती

Share

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। राज्य में बीते 24 घंटे के भीतर जहां 300 पार मामले सामने आए है। जबकि दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं बीजेपी विधायक बंशीधर भगत के कोरोना संक्रमित होने की सूचना है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेजी से बढ़ रहे मामले चिंताजनक है।

मिली जानकारी के अनुसार ऊंचापुल निवासी 72 वर्षीय भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक बंशीधर भगत को डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि 27 जुलाई की रात सर्दी- जुकाम व बुखार की समस्या होने लगी। गुरुवार की सुबह ही डा. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में जांच के लिए पहुंच गए। उनमें कोविड की तरह के लक्षण थे। उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।

एंटीजेन टेस्ट में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मेडिसिन विभाग के एसोसएिट प्रोफेसर डा. परमजीत सिंह ने बताया कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं। बंशीधर भगत के बेटे विकास भगत ने बताया कि उनकी आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई। बुखार के लिए दवाइयां दी गई हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।