Uttarakhand: कोरोना ने बढ़ाई चिंता, आज मिले 147 नए मामले..एक मरीज की मौत

Share

Corona In Uttarakhand: उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज बुधवार को 147 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि, 126 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर भी लौटे हैं, लेकिन आज एक मरीज ने दम तोड़ा है। यह मौत एम्स ऋषिकेश में हुई है। ऐसे में मरने वालों की संख्या इस साल 10 पहुंच गई है. इसके साथ ही 369 एक्टिव मरीज हैं। प्रदेश में जिलेवार मरीजों की बात करें तो सबसे ज्यादा केस देहरादून में मिले हैं। यहां 60 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद नैनीताल जिले में 29 मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा चमोली में 2, चंपावत और हरिद्वार में 6-6 मरीज मिले हैं। वहीं, पौड़ी में 9, पिथौरागढ़ में 2, टिहरी में 8 कोरोना संक्रमित मिले हैं। उधर, उधम सिंह नगर 24 तो उत्तरकाशी में 1 मरीज मिला है। अल्मोड़ा, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में कोई भी केस नहीं मिले हैं। इसके अलावा रुद्रप्रयाग ऐसा जिला है, जहां कोई एक्टिव मरीज नहीं हैं। बता दे, चारधाम में देश-विदेश के बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने लिए आते हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आज हेल्थ एडवाइजरी जारी की है।