उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, नौ जिलों में मिले आज 54 नए सक्र‍िय मामले

Share

Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में कोरेाना संक्रमणएक बार फिर बढ़ने लगा है। आज 54 नए सक्र‍िय मामले मिले। वहीं 23 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 214 पहुंच गई है। राज्‍य में कोरोना संक्रमण 4.21 प्रतिशत रही।

शनिवार की शाम 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटो में 54 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि 23 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वहीं दैनिक संक्रमण दर 4.21% हो गई है। कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 29 ,हरिद्वार से 11, नैनीताल जिले में 03, उधमसिंह नगर से 01 , पौडी से 01, टिहरी से 0, चंपावत से 01, पिथौरागढ़ से 0, अल्मोड़ा 02, बागेश्वर से 0, चमोली से 01, रुद्रप्रयाग से 0 ,उत्तरकाशी से 05 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये। देहरादून में सबसे अधिक 135, हरिद्वार में 21 व नैनीताल में 17 सक्रिय मामले हैं। बागेश्वर व रुद्रप्रयाग दो ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना का कोई सक्रिय मामला नहीं है।

प्रदेश में अब तक कुल 93409 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 89605 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 3313 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं तथा 277 मरीजों की मौत हो चुकी है। रिकवरी प्रतिशत दर 95. 93 प्रतिशत है। कोरोना संक्रमण से इस साल 277 मरीजों की मौत हो चुकी है।