उत्तराखंड में पैर पसार रहा कोरोना, मिले 3 नए मरीज..कुल संख्या बढ़कर 70 हुई

Share

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के तीन नए मामले पाए गए हैं। जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 70 हो गई है। Uttarakhand Corona Case अभी तक मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में से 58 उत्तराखंड, जबकि 12 मरीज राज्य के बाहर से हैं। राज्य नोडल अधिकारी डा. पंकज सिंह के अनुसार कोरोना को लेकर स्थिति नियंत्रण में है। अब तक आए मामलों में किसी भी मरीज में कोई गंभीर लक्षण नहीं मिला है। कोरोना का मौजूदा वायरस ज्यादा संक्रामक नहीं है। फिर भी लोग एहतियात बरतें। मास्क, साफ-सफाई आदि कोविड प्रोटोकाल का पालन करें।

मानसून के बीच डेंगू का प्रकोप भी बढ़ रहा है देहरादून में हो रही बारिश के बीच बुधवार को डेंगू के पांच नए मरीज मिले हैं। इनमें तीन श्री महंत इंद्रेश अस्पताल, एक मरीज एम्स ऋषिकेश, जबकि एक मरीज हिमालयन इंस्टीट्यूट जोलीग्रांट में भर्ती है। अभी तक डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 8173 सैंपल कलेक्ट किए जा चुके हैं। देहरादून जिले में अब तक 138 मामले रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से 72 ड़ेंगू रोगी देहरादून, 66 मामले बाहर से हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 116 मरीज रिकवर हो गए हैं। फिलहाल 22 डेंगू के केस एक्टिव हैं।