कोरोना ने एक बार फिर से दुनिया को डराना शुरू कर दिया है। भारत में कोरोना के कई मामले सामने आ चुके है, जिसमें से अधिकतर मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल से सामने आए है। Doctors Corona Positive Uttarakhand यही नहीं अन्य राज्यों से उत्तराखंड आए तीन लोगों में कोविड की पुष्टि हुई है, जिसके बाद अब 28 मई को भी उत्तराखंड में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। ऋषिकेश एम्स के दो डॉक्टर्स में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।
ऋषिकेश एम्स के दो डॉक्टर में फ्लू के लक्षण पाए गए थे, जिसके चलते उन्होंने 26 मई को कोविड जांच कराई थी। 27 मई को रिपोर्ट आने पर पता चला कि दोनों डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हैं। फिलहाल दोनों डॉक्टरों की स्थिति सामान्य है और वो आइसोलेशन में हैं। जबकि अन्य तीन मरीज हैदराबाद, बंगलुरू और बिजनौर की यात्रा कर लौटे थे। प्रदेश भर में अभी कोरोना के छह मरीज एक्टिव हैं। इसमें से ऋषिकेश एम्स के दो डॉक्टर और एक स्टाफ नर्स भी शामिल हैं। स्वास्थ्य सचिव उत्तराखंड डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा, प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियां को और भी तेज कर दिया गया है।