कोरोना फिर बिगाड़ रहा माहौल , लग गया नाईट कर्फ्यू , आज आये इतने मामले

Spread the love

उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में शुक्रवार को 748 नए मामले सामने आए हैं जबकि 5 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें से देहरादून में 335 मामले और हरिद्वार में 229 मामले जबकि पौड़ी गढ़वाल में 30 मामले सामने आए हैं वही उत्तरकाशी में दो मामले और टिहरी गढ़वाल में 18 मामले सामने आए हैं और बागेश्वर में 9 लोग संक्रमित हुए हैं तो वही नैनीताल में 22 मामले सामने आए हैं जबकि अल्मोड़ा में 13 पिथौरागढ़ में आठ और उधम सिंह नगर में 73 मामले सामने आए हैं इसके अलावा चंपावत में 6 और चमोली में 3 मामले सामने आए हैं राज्य में कोरना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 1749 पहुंच गया है जबकि कुल आंकड़ा एक लाख 6246 पहुंचा है जिसमें से 97327 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं वर्तमान में उत्तराखंड में 5384 कि इस एक्टिव है।