हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना आज, 280 टेबलों पर होगी वोटों की गिनती

Share

Haridwar Panchayat Chunav: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना 28 सितंबर यानी आज होगी। मतगणना न्याय पंचायतवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। ब्लॉकों में होने वाली मतगणना पर भारी पुलिस बल तैनात है। बिना पास के कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं कर पाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पांडेय के मुताबिक मतगणना ब्लॉकों में होगी, जबकि वोटों की गिनती न्याय पंचायतवार होगी। सभी छह ब्लॉकों के वोटों की गिनती के लिए 280 टेबल लगाए गए हैं। सबसे अधिक 80 टेबल बहादराबाद ब्लॉक और सबसे कम 18 टेबल खानपुर ब्लॉक में लगाई गई हैं।

सबसे पहले न्याय पंचायत औरंगाबाद और आखिर में लालढांग की मतगणना होगी। पहले औरंगाबाद की टेबल पर मतगणना शुरू होगी और दूसरे नंबर पर न्याय पंचायत कोटा मुरादनगर, तीसरे नंबर पर न्याय पंचायत सलेमपुर महदूद, चौथे पर बहादराबाद, पांचवें राउंड में न्याय पंचायत रणसुरा, छठे नंबर पर बाहशाहपुर और सातवें चक्र में फेरुपुर रामखेड़ा एवं आठवें जमालपुर कलां जबकि आखिर में लालढांग की मतगणना होगी। इसमें पांच-पांच राउंड में मतगणना होनी है।

वाहन पार्किंग की व्यवस्था 100 मीटर दूरब्लॉक निर्वाचन अधिकारी (आरओ) विक्रम सिंह ने बताया कि मतगणना में कुल 80 टेबल लगे हैं। एक टेबल पर पांच कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें चार काउंटिंग और एक सुपरवाइजर शामिल हैं। मतगणना स्थल से 100 मीटर की दूरी पर वाहन की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। काउंटिंग के दौरान प्रत्याशी या काउंटिंग एजेंट ही मतगणना स्थल पर आ सकेगा। मतगणना स्थल पर डॉक्टर और एंबुलेंस की तैनातीमुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि मतगणना स्थल पर एंबुलेंस मौजूद रहेगी। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी को भी निर्देशित किया गया है कि मतगणना स्थल से कुछ दूरी पर एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम की ड्यूटी लगाई जाए।