देहरादून: पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है। इसके बाद इससे अतीक अहमद हत्याकांड से जुड़ी बातें ट्वीट कर दीं। जिसके बाद उन्होंने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मुलाकात की है। इस दौरान अरविंद पांडे ने अपने नाम से ट्विटर पर बनी आईडी को लेकर शिकायत दर्ज कराते हुए, आईडी चलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इससे उनकी और पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। लिखित शिकायत के बाद डीजीपी ने जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
खास बात यह है कि इस फर्जी आईडी के जरिए सांप्रदायिक और गलत ट्वीट किए जा रहे हैं। इसी को देखते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने पुलिस महानिदेशक को लिखित शिकायत देकर इस पर रोक लगाने की मांग की है। उधर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कुमाऊं आईजी नीलेश आनंद भरणे से फोन पर बात करते हुए मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे नाम से एक आईडी बनाई गई है। जिसमें सांप्रदायिक और गलत बातों को लिखा जा रहा है। कहा कि इससे पहले भी उनके सोशल अकाउंट से छेड़छाड़ की जाती रही है। लेकिन उनकी तरफ से कभी इन्हें गंभीरता से नहीं लिया गया। लेकिन इस बार उनकी आईडी बनाकर गलत पोस्ट किए जाने के बाद उन्होंने शिकायत पुलिस से की है।