क्रिकेटर स्नेह राणा के कोच संदिग्ध परिस्थिति में खाया जहर, वायरल हुआ फोन पर अश्लील बात करने का ऑडियो

Share

देहरादून: क्रिकेटर स्नेह राणा के कोच नरेंद्र शाह को शुक्रवार शाम गंभीर हालत में दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि चिकित्सकों ने तबीयत बिगड़ने का कारण विषाक्त पदार्थ का सेवन बताया है। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है और उन्हें आइसीयू में रखा गया है। उन्हें वेंटिलेटर पर फुल ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा है। उन्होंने जहर क्यों खाया, इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। रात तक वह पुलिस को बयान देने की स्थिति में नहीं थे।

शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी ने बताया कि होश में आने के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे। अस्पताल प्रशासन से मिली सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, मामले को एक कोच के बारे में सोशल मीडिया पर प्रसारित कुछ खबरों से जोड़कर देखा जा रहा है। शुक्रवार सुबह से इंटरनेट मीडिया पर एक आडियो प्रसारित हो रहा है। जिसमें एक क्रिकेट कोच जूनियर वर्ग की महिला क्रिकेटर से अश्लील बातचीत करते सुनाई दे रहा है। इस आडियो में बोलने वाला व्यक्ति खुद को नरेंद्र शाह बता कर क्रिकेटर से बात कर रहा है।

बातचीत से यह पता चल रहा है कि यह महिला क्रिकेटर किसी स्कूल में पढती है। आडियो में फोन करने वाला व्यक्ति उससे पहले तो पढ़ाई व स्कूल से संबंधित बातचीत करते सुनाई दे रहे, लेकिन कुछ देर बाद वह अश्लील बातें करता सुनाई दे रहा है। आडियो में जिस शख्स का नाम लेकर बातचीत हो रही है, वह भारतीय महिला टीम स्नेह राणा खिलाड़ी का कोच है। सीएयू का सदस्य भी है। इस संबंध में शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित आडियो के संबंध में अभी पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है, मामले की जांच की जा रही है।