Rudrapur Crime: रुद्रपुर के बिंदुखेड़ा-रायपुर गांव में रविवार को मामूली विवाद पर अपने भतीजे राजविंदर उर्फ राजू की गोली मारकर हत्या Nephew killer uncle arrested करने के आरोपी चाचा सुच्चा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पानी की मोटर चलाने के लिए बिजली के पोल पर तार लगाने के दौरान विवाद हुआ था। विवाद में चाचा ने तमंचे से भतीजे पर फायर झोंक दिया था। जिसमें भतीजे की मौत हो गई थी। घटना के साथ बाद से चाचा फरार चल रहा था। पुलिस ने मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए चाचा की तलाश में टीम का गठन कर दिया था। एसपी सिटी कत्याल (SP City Katyal) ने बताया कि सोमवार सुबह पुलिस ने हत्यारोपी को काशीपुर रोड स्थित लंबाबड़ से गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा के साथ ही भागने के लिए इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली है।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि ग्राम रायपुर निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ राजा सिंह पुत्र तारा सिंह रविवार सुबह खेत में काम कर रहा था। इस दौरान खेत में पानी लगाने के लिए बिजली चालित पानी की मोटर का तार वह अपने चाचा सुच्चा सिंह के घर के बाहर लगे पोल पर लगाने लगा। इसको लेकर विवाद हुआ तो तमंचे से राजा सिंह पर फायर कर चाचा सुच्चा सिंह फरार हो गया था। बाद में स्वजन राजा सिंह को जिला अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि पैतृक संपत्ति के बंटवारे में असंतोष के अलावा अपने दो बेटों की मौत के लिए वह बड़े भाई के परिवार को जिम्मेदार मानते हुए उनसे रंजिश रखता था।