उत्तराखंड: काशीपुर के एक दारोगा पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला, हायर सेंटर के लिए हुए रेफर

Spread the love

उत्तराखंड: ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों में दबंगों की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है। इन दबंगों के दुस्साहस की लिस्ट दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक दबंगई का मामला काशीपुर से सामने आया है। उत्तराखंड पुलिस के एक दरोगा पर कुछ दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दरोगा पूरी तरह से घायल हो गया है। जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के बाद उनको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार हल्द्वानी में तैनात एसआई आसिफ खां गंगे बाबा रोड से गुजरते हुए अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ईद मिलन के लिए अपने मामा के घर ग्राम बेल जुड़ी जा रहे थे, कि तभी गंगे बाबा के तिराहे के निकट खड़े चार-पांच लड़के उनके साथ बदसलूकी करने लगे जिसके बाद दरोगा ने उनका विरोध किया। खबर मिलने पर दरोगा आसिफ खां के बड़े भाई असलम खां और उनका भतीजा अशरफ भी वहां बचाव को पहुंचे तो युवक ने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया था। और मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद हमलावर फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की हालत को देखकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की है। बताया गया कि हमलावर युवक अवैध असलहे भी साथ लेकर आए थे। जानलेवा हमला करते हुए दरोगा और उनके परिजनों कों गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए।