देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और मसूरी में बादल फोड तबाही मची हुई है। हाईवे पर जगह-जगह सड़कें टूटी हुई है. पहाड़ों की रानी मसूरी में भी लोग डरे हुए है। मसूरी में हालात बहुत ज्यादा खराब हैं। मसूरी देहरादून सड़क जगह से बंद है। Dehradun Haridwar NH Damaged सड़कों पर कई जगह बड़ी-बड़ी दरारें पड़ चुकी है। वहीं देहरादून हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग का भी यहीं हाल है, जहां पर पानी नेशनल हाईवे को डैमेज करता हुआ बह रहा है। डोईवाला और नेपाल फार्म के बीच फन फैली के पास देहरादून-हरिद्वार नेशनल हाईवे का बड़ा हिस्सा क्षतिगस्त हो गया। हाईवे पर पानी की रौंद्र रूप देखकर लोग डरे हुए है। हाईवे का एक हिस्सा पूरी तरह से धस गया है। फिलहाल लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है।