उत्तराखंड में लोअर पीसीएस परीक्षा की तारीख घोषित, ये रहेगा पूरा शेड्यूल

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत के मुताबिक, पीसीएस मुख्य परीक्षा हरिद्वार और हल्द्वानी के विभिन्न केंद्रों पर दो से पांच फरवरी के बीच होगी।

Share

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने संयुक्त उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। Lower PCS Officer Recruitment साथ ही आयोग ने एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि भी घोषित कर दी है। जिसके अनुसार एडमिट कार्ड 17 जनवरी, 2025 को जारी किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट (psc.uk.gov.in) पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को लोअर पीसीएस एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। अधिसूचना के अनुसार लोअर पीसीएस परीक्षा 2 फरवरी से 5 फरवरी 2025 तक कराई जाएगी। परीक्षा के लिए हल्द्वानी और हरिद्वार में विभिन्न सेंटर तैयार किया जा रहे हैं।

पीसीएस लोअर परीक्षा दो पालियों में करवाई जाएगी। सुबह 9 से 12 तक पहली पाली में परीक्षा होगी। जबकि, दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा करवाई जाएगी। नायब तहसीलदार के 13 खाली पदों पर भर्ती होगी। इसी तरह 14 डिप्टी जेलर, 36 आपूर्ति निरीक्षक, 6 विपणन निरीक्षक, 6 गन्ना विकास निरीक्षक, 5-5 आबकारी निरीक्षक और संप्रवर्तन अधिकारी, तीन खांडसारी निरीक्षक और 2 वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक के रिक्त पद के लिए परीक्षा करवाई जाएगी। इसके अलावा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य सचिवालय में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पद के लिए भी परीक्षा की तैयारी कर ली है। फिलहाल, आयोग ने निकाय चुनाव को देखते हुए इन पदों के लिए होने वाली परीक्षा की तारीख में संशोधन किया है।