राजधानी देहरादून के घंटाघर के पास उस वक्त सनसनी फैल गई, जब घंटाघर के पास एक व्यक्ति का शव मिला। लोगों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। Young Man Dies Dehradun पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरो ने युवक की मौत की पुष्टि की। पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि देहरादून में घंटाघर के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने सबसे पहले मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया। नगर कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त 42 साल के मनोज निवासी गैरसैंण चमोली के रूप में हुई है। मनोज देहरादून के माजरा में अपने भाई के साथ रहता था और यहां रहकर मजदूरी का काम करता था। मनोज की शादी नहीं हुई थी।