उत्तराखंड: घर से स्कूल गया आठवीं के छात्र का लौटा शव..पूरे स्कूल स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Share

काशीपुर: सोमवार को पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में बाल दिवस के मौके पर 8वीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्र के परिजनों ने शिक्षकों पर मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंगलवार देर शाम भी एमपी चौक पर धरना-प्रदर्शन हुआ और स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। इसके बाद पुलिस ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के पूरे स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

12 वर्षीय मोक्ष गुप्ता पुत्र सुबोध गुप्ता गोविंद बल्लभ पंत स्कूल में आठवीं का छात्र था। सोमवार को रोजाना की तरह वह अपने स्कूल गया था। जहां मिड डे मील भोजन खाने के दौरान उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा मचाया। परिजनों ने स्कूल के शिक्षकों पर मारपीट का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि मारपीट के चलते ही बच्चे की मौत हुई है। मामले में सीओ काशीपुर वंदना वर्मा ने बताया कि पीड़ित परिजनों की तरफ से तहरीर प्राप्त हो गई है। जिसके बाद आईपीसी की धारा 302 के तहत समस्त स्कूल स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।