दो साल से अधिक समय के बाद अब देश के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड पर आज कोर्ट का फैसला आ गया है। इस मामले में तीनों हत्यारोपियों पर दोष सिद्ध किये गए। बता दें कि इस मामले की सुनवाई कुल दो साल आठ महीने तक चली। इस दौरान तमाम सबूतों और गवाहों को पेश किया गया। इसमें कुल 100 गवाह पेश किए गए। वहीं मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया, जिसने 500 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। अंकिता के माता-पिता और परिजन फैसले को सुनने कोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें न्याय की उम्मीद थी। पूरे उत्तराखंड सहित देशभर में इस केस को लेकर गहरी संवेदनाएं थीं। सोशल मीडिया पर भी इस केस को लेकर लंबे समय से न्याय की मांग की जा रही थी। अब दोषियों को कितनी सजा दी जाएगी, इसका ऐलान अदालत द्वारा कुछ ही देर में किया जाएगा। पीड़िता के परिजन और आमजन आजीवन कारावास या मृत्युदंड की मांग कर रहे हैं।