उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं का झाड़ू से मोहभंग और कमल से गठबंधन का सिलसिला जारी है। दीपक बाली ने बीते सोमवार को अपने पद और आप की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। बाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली के साथ चलने में वह असहज महसूस कर रहे थे और इसी के चलते वह पद छोड़ रहे है। आज 14 जून को देहरादून स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचकर दीपक बाली ने भारतीय जनता पार्टी का दामन बिना किसी शर्त के थामा है और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में आए हैं। यह बात उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कही।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने आज बलबीर रोड स्थित भाजपा के उत्तराखंड प्रदेश कार्यालय में एक समारोह में बाली को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। गत रात्रि आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद दीपक बाली आज सीधे विधानसभा पहुंचे जहां से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद दीपक बाली को अपने साथ लेकर पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे जहां तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बाली को बड़े ही सम्मानजनक ढंग से भारतीय जनता पार्टी में शामिल कर लिया गया। उत्तराखंड में नये सिरे से अपने आप को खड़ा करने में लगी आम आदमी पार्टी के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि पिछले महीने कर्नल अजय कोठियाल ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली थी।
भाजपा का आभार जताते हुए दीपक बाली ने कहा, मुझे पहले ही लगता था कि हम भाजपा को रोक नहीं पाएंगे। मुझे विरोध की राजनीति करना शुरू से ही कचोटता था। सीएम धामी ने बाली को संघर्षशील प्रवृत्ति का नेता बताया। मदन कौशिक ने कहा कि बाली जो काम करते हैं, जुनून से करते हैं इसलिए उन्हें भाजपा जॉइन करवाई गई। वहीं आम आदमी पार्टी को इतना जोर का झटका लगा है कि उसकी धमक दिल्ली तक पहुंची है और खुद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी दंग रह गए हैं।