रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व सीडीएस चौहान आज देहरादून में, करेंगे शौर्य स्थल का उद्घाटन

Share

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज देहरादून पहुंच रहे हैं। उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) ले. जनरल अनिल चौहान भी आ रहे हैं। सीडीएस बनने के बाद जनरल चौहान का यह पहला दून दौरा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी व सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। रक्षा मंत्री गढ़ी कैंट-चीड़बाग में शौर्य स्थल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शहीद जसवंत सिंह मैदान में पूर्व सैनिकों व वीर नारियों को संबोधित करेंगे।

सेना से मिली जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री इस दौरान सोल ऑफ स्टील एल्पाइन चैलेंज का भी उद्घाटन करेंगे जो भारतीय सेना और क्लॉव ग्लोबल की अपनी तरह की एडवेंचर स्पोर्ट्स में संयुक्त पहल है। भारतीय सेना की सबसे पुरानी ब्रिगेड आईबेक्स और वेटरन की ओर से शुरू किए गए स्टार्ट अप क्लॉव ग्लोबल की शुरुआत वर्ष 2019 में हुई थी। जो सोल ऑफ स्टील एल्पाइन चैलेंज का आयोजन करने के लिए आर्मी एडवेंचर विंग के बैनर तले एक साथ आए हैं। भारतीय सेना की आईबेक्स ब्रिगेड 1905 में स्थापित सबसे पुरानी ब्रिगेड है जो कि एकमात्र इंडिपेंडेंट माउंटेन ब्रिगेड भी है।

 

प्रतिभागी शनिवार को लांच होने वाली वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। सैन्य अधिकारियों का कहना है कि इस साहसिक अभियान से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे और राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। सोल आफ स्टील प्रतिभागियों को गढ़वाल हिमालय में पर्वतारोहण के लिए भी प्रशिक्षित करेगा। अभियान के अंतिम चरण में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली छह सदस्यीय टीम को शारीरिक व मानसिक गतिविधियों की एक श्रृंखला के माध्यम से चुना जाएगा।