देहरादून पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीन बॉर्डर पर सेना के जवानों के साथ मनाएंगे दशहरा

Share

देहरादून: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। रक्षा मंत्री मंगलवार 04 अक्तूबर को उत्तराखंड पहुंच गए हैं। देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर रक्षा मंत्री का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया। जिसके बाद उनका काफिला देहरादून के लिए रवाना हो गया।

राजनाथ सिंह देहरादून में मौजूद रक्षा मंत्रालय के निजी कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज देहरादून गढ़ी कैंट में मौजूद आर्मी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। 5 अक्टूबर को सुबह राजनाथ सिंह बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। इस दौरान वो उत्तराखंड में चीन सीमा पर स्थित अग्रिम चौकी पर सेना व आईटीबीपी के जवानों के साथ विजयदशमी मनाएंगे।

बॉर्डर पर सेना के जवानों के साथ बातचीत करने के साथ ही सिंह ‘बड़ा खाना’ में भी शामिल होंगे। इसके लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। 05 अक्तूबर दशहरा के अवसर पर रक्षा मंत्री सिंह भारतीय सेना के जाबांज सैनिकों के साथ ‘शस्त्र पूजा’ भी करेंगे। सिंह के दौरे को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने भी उनके स्वागत की तैयारी पूरी कर ली है।