देहरादूनः हर साल 14 जनवरी को सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है। ऐसे में आगामी 14 जनवरी को पूर्व सैनिक दिवस के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड दौरे पर आएंगे। इस दौरान राजनाथ सिंह देहरादून में पूर्व सैनिकों के एक बड़े कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसकी जानकारी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दी है। उन्होंने बताया कि आगामी 14 जनवरी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देहरादून आएंगे और इस दौरान वे पूर्व सैनिक दिवस यानी वेटरन्स डे के मौके पर पूर्व सैनिकों के एक भव्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जहां वे सैनिकों से सीधा संवाद करेंगे।
उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस दौरान चीड़ बाग में नवनिर्मित शौर्य स्मारक का भी लोकार्पण करेंगे। बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देहरादून गढ़ी कैंट क्षेत्र में स्थित महिंद्रा ग्राउंड में केवल प्लास्टिक वेस्ट से बने रेसिंग ट्रैक का उद्घाटन करेंगे। देहरादून में पहली दफा आर्मी की ओर से प्लास्टिक वेस्ट से रेसिंग ट्रैक बनाया जा रहा है। जिस पर अग्निवीर अपनी दौड़ की प्रैक्टिस करेंगे। वहीं, इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीड़ बाग में बने शौर्य स्मारक का भी लोकार्पण करेंगे।