जिला प्रशासन देहरादून ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत पहुंचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मसूरी क्षेत्र के फुलेत, सरखेत, छमरौली, सिल्ला और क्यारा समेत आसपास के गांवों का सड़क संपर्क कटने से ग्रामीणों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा था। Disaster Like Situation Dehradun ऐसे हालात में मुख्यमंत्री की अनुमति प्राप्त कर जिला प्रशासन ने एयरलिफ्ट के माध्यम से राहत सामग्री पहुंचाई। उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी की निगरानी में प्रशासन ने करीब 700 किलो राशन, जिसमें दाल, चावल, आटा, नमक और चीनी जैसी जरूरी सामग्री शामिल थी, ग्रामीणों तक एयरलिफ्ट कर पहुंचाया। लगभग 150 किटों में भेजी गई यह राहत सामग्री आपदा प्रभावित करीब 60 परिवारों को राहत देने का काम करेगी।