उत्तराखंड में अभी बारिश से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अगले तीन दिन भारी बारिश की आशंका बनी हुई है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। Dehradun Heavy Rain Alert बारिश का सबसे ज्यादा कहर देहरादून के नालापानी क्षेत्र में देखने को मिलेगा। आधा दर्जन से ज्यादा गाय एक के बाद एक बहती नजर आ रही है। इस दौरान गाय पानी से निकलने के लिए छटपटाती हुई भी नजर आ रही है, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि किसी की भी हिम्मत गायों को बचाने की नहीं हो रही थी। देहरादून के कुछ इलाकों में घरों में भी पानी घुसने की सूचना है, जबकि गली-मोहल्ले में भी सड़कें तालाबों में तब्दील हैं। यहां आने-जाने वाले राहगीरों को भी परेशानियों पर सामने करना पड़ रहा है।