उत्तराखंड चुनाव 2022: चंडीगढ़ निकाय चुनाव से जोश में आप, आज पांचवीं गारंटी का एलान कर सकते हैं केजरीवाल

Share

प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चंडीगढ़ निकाय चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत से आम आदमी पार्टी उत्साहित है। आप नेताओं का दावा है कि इससे दून से लेकर गंगोत्री और हरिद्वार से लेकर हल्द्वानी तक पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा जोश है।

पूरी टीम मिशन उत्तराखंड में जुटी
आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार करने के लिए आज उत्तराखंड पहुंच कर पांचवीं गारंटी का एलान कर सकते हैं। आप की पूरी टीम मिशन उत्तराखंड में जुटी है।

उत्तराखंड की सियासत में पहली बार 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है। केजरीवाल के दौरे के साथ हाल ही में चंडीगढ़ निकाय चुनाव में मिली जीत से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। आप को उम्मीद है कि चंडीगढ़ की तर्ज पर उत्तराखंड के चुनाव में भी वह नया इतिहास रचेगी। इसके लिए पार्टी के सुप्रीमो केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल समेत दिल्ली सरकार में मंत्रियों और विधायकों ने उत्तराखंड चुनाव के लिए मोर्चा संभाल रखा है।

उत्तराखंड चुनाव : दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल छठे दौरे पर, आज परेड ग्राउंड में करेंगे जनसभा

सोमवार को परेड मैदान में होने वाली नवपरिवर्तन रैली में केजरीवाल पांचवीं गारंटी का एलान कर सकते हैं। इससे पहले केजरीवाल चार गारंटी का एलान कर चुके है। साथ ही रैली में केजरीवाल भाजपा और कांग्रेस पर सियासी वार करने के साथ ही दिल्ली के मॉडल को सामने रखेंगे।
चार गारंटी से पूरे प्रदेश में अब तक 27 लाख से ज्यादा लोग जुड़े
पार्टी का दावा है कि केजरीवाल की चार गारंटी से पूरे प्रदेश में अब तक 27 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुुके हैं। आप का कहना है कि चंडीगढ़ के नतीजों के बाद अब जनता भी आप की बढ़ती लोकप्रियता समझ चुकी है कि कैसे पहली बार चंडीगढ़ के निकाय चुनावों में भाग लेकर आप सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। नवपरिवर्तन रैली से प्रदेश की राजनीति में नया अध्याय तय होगा। पार्टी अब बचे हुए आखिर 45 दिनों में अपने सभी चुनाव अभियान में तेजी लाकर घर-घर जाकर प्रचार तेज करेगी।

प्रदेश की जनता अब भाजपा व कांग्रेस की राजनीति को भलीभांति समझ चुकी है। चंडीगढ़ की जीत से यह संदेश मिला है कि भाजपा को सिर्फ आम आदमी पार्टी ही हार सकती है। उत्तराखंड की जनता का तीसरे विकल्प के रूप में आप को भारी समर्थन मिला है। पार्टी के पास उत्तराखंड के विकास का विजन है। जबकि कांग्रेस व भाजपा ने 21 साल तक बारी-बारी से सत्ता हासिल कर प्रदेश के लोगों के साथ धोखा किया है।
-कर्नल अजय कोठियाल, आप नेता

केजरीवाल की चार गारंटी में 27 लाख से ज्यादा पंजीकरण
केजरीवाल की चार गारंटी में अब तक 27 लाख से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया है। लोगों के रुझान को देखते हुए आम आदमी पार्टी भी उत्साहित है। रविवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता में आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश में आप की सरकार बनने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली, रोजगार, मुफ्त तीर्थ यात्रा और हर महिला को प्रति माह एक हजार रुपये देने की गारंटी दी है। इन गारंटी को लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है। केजरीवाल की पहली घोषणा मुफ्त बिजली गारंटी योजना में अब तक 14.50 लाख से ज्यादा परिवारों ने पंजीकरण कराया है।

वहीं, दूसरी घोषणा हर परिवार के युवा को रोजगार और जब तक रोजगार नहीं तब तक हर बेरोजगार को 5 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की गारंटी में 8.52 लाख से अधिक युवाओं ने पंजीकरण किया। दिल्ली की तर्ज पर प्रदेश के बुजुर्गों को तीर्थ स्थलों की मुफ्त यात्रा गारंटी में 2.09 लाख बुजुर्गों ने पंजीकरण किया है। इसके अलावा 18 वर्ष से ऊपर महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये देने की योजना के तहत 16 दिनों में एक लाख से अधिक महिलाएं पंजीकरण करवा चुकी हैं।