बिपिन रावत: सीडीसी की याद में पैतृक गांव में बनेगा उनका घर, संजोई जाएंगी उनकी स्मृतियां

Share

भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के निधन पर उनके पैतृक गांव पौड़ी जिले के ग्राम पंचायत विरमोली के सैंण गांव में मातम पसरा हुआ है। गुरुवार को गांव में एक शोक सभा हुई। इसमें यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने शिरकत की। इस दौरान उनके चाचा ने सैंण गांव में उनकी याद में घर बनाने का वादा किया।

भारत के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा उनका योगदान
विधायक ने कहा कि जनरल बिपिन रावत इस देश के नायक थे। वह हमारे लिए प्रेरणा स्रोत थे और रहेंगे। वे देश के युवाओं में देश प्रेम की भावना जागृत कर उन्हें सेना में जाने के लिए प्रेरित करते थे। पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर सेना के आधुनिकीकरण में जनरल बिपिन रावत का एक अहम योगदान था। उनके योगदान को भारत के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा।

विधायक ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि अभी कुछ समय पहले उनकी मुलाकात सीडीएस बिपिन रावत से हुई थी। वह उत्तराखंड में शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करना चाहते थे, लेकिन आज उनके आकस्मिक निधन से वह स्वयं स्तब्ध हैं। कहा कि उत्तराखंड सरकार हमेशा सीडीएस बिपिन रावत के परिवार के साथ खड़ी है और उनके गांव सैंण में जो सड़क का कार्य होना है, वह भी बहुत जल्द पूरा होगा। सीडीएस बिपिन रावत के चाचा भरत सिंह रावत ने बताया कि दो साल पहले बिपिन रावत गांव आए थे। यहां पर वह अपना घर बनाना चाहते थे। उन लोगों ने उनका घर बनाने के लिए जमीन भी चयनित कर ली थी।

अब मकान बनाने के लिए कार्य प्रारंभ होना था, लेकिन इस बीच उनके आकस्मिक निधन से वह और उनका पूरा परिवार स्तब्ध है। सीडीएस बिपिन रावत की याद में और उनका परिवार उनका घर अवश्य बनाएगा। उनका जो सपना था कि गांव में उनका घर हो, वह सपना में उनके चाचा पूरा करेंगे।

शोक सभा में भाजपा जिलाध्यक्ष संपत रावत, मंडल अध्यक्ष अर्जुन कंडारी, विनय चंदोला, नितिन बडोला, गुरपाल बत्रा, अलकेश कुकरेती, नीलम नैथानी, रविंद्र रावत, वीरेंद्र रावत, विजेंद्र बिष्ट, गौरव सुयाल, मानसी देवी, धीरेंद्र कुकरेती, शीतल भट्ट, अनिता गौड़, अमित भारद्वाज, जितेंद्र रावत, मनोज नेगी, शांतनु रावत, बीरबल रिंगोड़ी और हर्षदेव नैथानी आदि शामिल थे।
पैतृक गांव सैंण में संजोई जाएंगी सीडीएस बिपिन रावत की स्मृतियां
सीडीएस बिपिन रावत के पैतृक गांव में उनकी स्मृतियां संजोकर रखी जाएंगी। परिजनों की मंशा के अनुरूप प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। गांव पहुंचे जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने यह बातें उनके चाचा भरत सिंह रावत और अन्य परिजनों से कहीं। डीएम ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में यहां आए हैं। बिरमोलीखाल बाजार से सैंण गांव तक के लिए एक किमी सड़क का निर्माण पहले करा दिया जाएगा।

गुरुवार को जनरल रावत के गांव सैंण (बिरमोली) पहुंचे जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने उनके चाचा भरत सिंह रावत, चाची सुशीला देवी, उनके बेटे देवेंद्र और रवींद्र समेत परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। डीएम ने कहा कि शहीद सीडीएस के गांव को जोड़ने वाली सड़क की डीपीआर लोक निर्माण विभाग दुगड्डा की ओर से पूर्व में तैयार की गई थी।

विभाग से वार्ता कर बिरमोलीखाल से सैंण गांव तक की एक किमी सड़क को पहले बनाने के लिए कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि सीडीएस विपिन रावत का देश के लिए अहम योगदान रहा है। उनकी स्मृति को संजोने के लिए परिजनों की मंशा के अनुरूप प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। इस दौरान उप जिलाधिकारी संदीप कुमार, सहायक निदेशक सूचना बद्री चंद नेगी, तहसीलदार कोटद्वार विकास अवस्थी सहित अन्य लोग मौजूद थे।