बुधवार रात देहरादून में भीषण सड़क हादसा हो गया। राजपुर रोड पर बेलगाम कार ने राहगीरों को रौंद डाला। हादसे में चार की मौत हुई है और दो गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। हिट एंड रन का मामले में कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। Dehradun Mercedes Accident आरोपी की उम्र 22 साल है और बीबीए का छात्र है। आरोपी मूल रूप से यूपी के मुरादाबाद का रहने वाला है, जो देहरादून में नौकरी के सिलसिले में आया था। मर्सिडीज कार आरोपी के जीजा की है, जिस वक्त ये हादसा हुआ, कार में आरोपी के साथ उसका 12 साल को भांजा भी बैठा हुआ था। आरोपी बुधवार रात को अपने भांजे को लेकर खाने-पीने के लिए निकला था। वापसी में जाखन की ओर वापस आते समय अचानक 02 स्कूटियों के कार के सामने आने पर कार से एक स्कूटी के पिछले हिस्से से टकरा गई और अनियंत्रित होकर सडक किनारे जा रहे 04 व्यक्तियों से जा टकराई।