Dehradun: भीषण सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे, सेना के कैप्टन की मौत..साथी अफसर गंभीर घायल

Share

Dehradun Road Accident News: उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है और लोग असमय ही मौत के मुंह में समा रहे हैं। इसी बीच हादसे की खबर राजधानी देहरादून से आ रही है। मंगलवार देर रात सेंटीरियो मॉल के पास एक कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी भयंकर थी की कार के परचक्के उड़ गए। इस दौरान हादसे में सेना के कैप्टन की मौत हो गई। वहीं, उनके साथ बैठे एयरफोर्स के अधिकारी भी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, मृत अधिकारी की पहचान श्रृजन पांडे निवासी गोमती नगर लखनऊ के रूप में हुई हैं। पांडे साढ़े तीन साल पहले क्लेमेंटटाउन में तैनात हुए थे। वहीं, घायल साथी सिद्धार्थ मेनन हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।