मसूरी। नगर पालिका, कीन, हिलदारी संस्था ने मंगलवार को स्थानीय सभासद गीता कुमाईं के नेतृत्व में पर्यटक गनहिल में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान 412 किलो सूखा कूड़ा एकत्र किया गया ड्राइ वेस्ट कलेक्शन सेंटर भेजा गया। सभासद गीता कुमाईं ने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनाने में स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की। साथ ही स्थानीय व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान में डस्टबिन रखने की अपील की। इस मौके पर सभासद ने 60 लीटर के 4 डस्टबिन भी वितरित किए। अभियान में ईओ आशुतोष सती, हिलदारी के प्रोजेक्ट हेड अरविंद शुक्ला, अशोक कुमार, शुभम, गीता, सत्येन्द्र, अभिलाष, रोहित, कन्हैया, योगेश संदीप शामिल र