सीएम पुष्कर सिंह धामी दस नंवबर को मसूरी में हिमालयन कार रैली को दिखायेगें हरी झंडी

Spread the love

मसूरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं पदमभूषण रस्किन बांड दस नवंबर को हिमालयन कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली सात नवंबर से शुरू होगी और नौ नवंबर हेरिटेज होटल वैलकम द सवाय पहुंचेगी। वहां दस नवंबर को सीएम और पदमभूषण रस्किन बांड उसे कुफरी के लिए रवाना करेंगे। रैली को लेकर तैयारी चल रही हैं। आपको बता दें नजीर हुसैन मेमोरियल रैली का आयोजन इंडियन ऑटोमोटिव रेसिंग क्लब के संस्थापक और फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट क्लब ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष नजीर हुसैन की याद में किया जाता है। चार दशक पूर्व तक हिमालयन कार रैली मसूरी से होकर गुजरती थी लेकिन कुछ समय बाद ये बंद कर दी गई थी। एक बार फिर हिमालयन कार रैली मसूरी पहुंच रही जिसको लेकर सभी लोगों में काफी कौतुहल है।