कांग्रेस ने यूपी के सीएम का फूंका पुतला

Share

मसूरी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में झूलाघर के पास यूपी के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका और नारेबाजी की। साथ ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के इस्तीफे की मांग की। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि किसानों की हत्या में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का बेटा आरोपी है, लेकिन उसको बचाने की कोशिश की जा रही है। भाजपा सरकार लगातार तानाशाही रवैया अपना रही है। इस अवसर पर भरोसी रावत, जसपाल गुसांई, राजीव अग्रवाल, सोनिया सिंह, प्रताप पंवार, नंद लाल, शिवानी भारती, केदार सिंह चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इसके अलावा यशपाल आर्य और संजीव आर्य के कांग्रेस में शामिल होने पर मिठाई बांटी गई।