देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश के सभी कांग्रेसी नेताओं से अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान में किसीपू तरह की कोताही न बरतें।
शनिवार को कैंट विधानसभा क्षेत्र के प्रेमनगर में कांग्रेसी नेता एवं वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी वीरेंद्र पोखरियाल के नेतृत्व में चलाए गए सदस्यता अभियान में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि पार्टी के नेता इस काम को बखूबी निभा रहे होंगे। पार्टी की सदस्यता दिलाना हर नेता का और पार्टी का बुनियादी काम है। जो लोग चाहते हैं कि कांग्रेस सत्ता में वापसी करे और आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करे, वे सदस्य जरूर बनें। इस अवसर पर हरीश रावत ने कई स्थानीय लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। पार्टी नेता वीरेंद्र पोखरियाल ने अभियान में शामिल सभी स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं को आयोजन सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। पोखरियाल ने कहा कि अभियान की शुरुआत प्रेमनगर से हुई है। अब आने वाले दिनों में अन्य क्षेत्रों में भी अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर पृथ्वीपाल सिंह चौहान, सुमित खन्ना, पार्षद जितेंद्र तनेजा, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश चौहान, गुरुवचन दुग्गल, मंजू क्षेत्री, तरुण चक्रवर्ती, सरोज, रानी, नीलम थापा, ऋतु, मोहित ग्रोवर, आशीष देसाई, अशोक वर्मा, राहुल तलवार आदि मौजूद रहे।