उत्तराखंड में कोरोना: 24 घंटे में मिले 10 नए मरीज, 156 हुई कुल संक्रमितों की संख्या

Share

 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को केवल तीन जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। देहरादून में पांच, पौड़ी में तीन और पिथौरागढ़ जिले में दो संक्रमित मिले हैं।
संक्रमण दर 0.7 प्रतिशत पहुंची
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344421 हो गई है। इनमें से 330677 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7411 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.01 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत दर्ज की गई है।

लक्ष्य पाने के लिए रोज लगाने होंगे एक लाख से ज्यादा टीके
उत्तराखंड में कोविड टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए एक दिन में एक लाख से ज्यादा डोज लगानी होंगी। अगले 22 दिन में प्रदेश में 22.33 लाख वैक्सीन डोज का लक्ष्य बाकी है। सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के अनुसार प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का प्रतिदिन का लक्ष्य पहली बार एक लाख से ऊपर पहुंच गया है। अब 31 दिसंबर तक शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने के लिए वर्ष 2021 में गुरुवार से सिर्फ 22 दिन बाकी रह गए हैं। प्रतिदिन का लक्ष्य एक दिसंबर के 90849 से बढ़कर 101517 तक पहुंच गया है। 21 नवंबर को लक्ष्य 82318 और 11 नवंबर को यही लक्ष्य 75014 था।

फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि टीकाकरण का लक्ष्य बढ़ गया है। यदि 31 दिसंबर तक 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोगों का वैक्सीनेशन करना है तो इसके लिए हर रोज 101517 डोज लगानी होंगी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार नौ दिसंबर तक राज्य में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के 76.56 लाख लोगों को पहली डोज और 55.69 लाख लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं।

राज्य में कोविड वैक्सीन की जरूरत वाले 18 से 44 वर्ष के लोगों की कुल संख्या 49.34 लाख से अधिक है। जबकि 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 27.95 लाख है। कुल 77.29 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है। हर व्यक्ति को दो डोज के हिसाब में राज्य में वैक्सीन की कुल 1.54 करोड़ डोज दी जानी हैं। अनूप नौटियाल ने कहा कि लक्ष्य पूरा करने के लिए वैक्सीनेशन में जिस तेजी की जरूरत है, वह अब भी नहीं आई है। जबकि अब लक्ष्य पूरा करने के लिए सिर्फ 22 दिन का समय बाकी है। सरकार व स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि वैक्सीनेशन के लिए अब भरपूर और घर-घर जाकर प्रयास करें।