उत्तराखंड के दो जिलों में मिले सिर्फ तीन नए कोरोना संक्रमित, अब सक्रिय मामले लगातार हो रहे कम

Share

प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर दो जिलो में सिर्फ तीन नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। सात मरीज ठीक हुए हैं। 169 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 92200 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को 1932 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई

हरिद्वार में दो और देहरादून जिले में एक संक्रमित मिला है। कोरोना मरीजों की कोई मौत नहीं हुई है। सात संक्रमित ठीक हुए हैं। इन्हें मिलाकर 88543 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में अधिक मरीज ठीक होने से सक्रिय मामले लगातार कम हो रहे हैं। वर्तमान में 169 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें अधिकतर संक्रमित होम आईसोलेशन में हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 96.3 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.16 प्रतिशत दर्ज की गई है