अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी) में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में डॉ. सुजान सिंह नेगी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
संस्थान के निदेशक डॉ. हिमांग्शू दास ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्थान में पढ़ रहे और काम करने वाले दिव्यांगों ने भी अपने काम के दम पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होने कहा कि हमें दिव्यांगों को यह अनुभव कराना चाहिए कि वे भी समाज के एक महत्वपूर्ण अंग हैं। इस मौके पर संस्थान के शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
दिव्यांगजन को अनुकूल वातावरण की आवश्यकता
अंतरराष्ट्रीय विकलांगता दिवस पर संजय आर्थोपेडिक, स्पाइन एवं मैटरनिटी सेंटर और सेवा सोसाइटी ने जन जागरुकता व्याख्यान आयोजित किया। जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि दिव्यांगजन की आवश्यकता भी वही है जो एक सक्षम व्यक्ति की होती है। सभी के लिए एक अनुकूल वातावरण की आवश्यकता होती है, लेकिन दिव्यांगजन के लिए और भी ज्यादा होती है। ऐसे में उनके लिए एक अनुकूल वातावरण बनाया जाना चाहिए। पदमश्री डा. बीकेएस संजय ने कहा कि अनुकूल परिस्थियां मिलने पर दिव्यांगजन का काम प्रेरणादायक एवं अनुकरणीय रहा है। डॉ. गौरव संजय ने कहा कि बचपन में पोलियो, सेरेब्रल पाल्सी (सीपी) और क्लब फुट भारत में विकलांगता के मुख्य कारण हैं। भारत अब पोलियो मुक्त है, पर पोलियो के लाखों पुराने मामले हैं जो बड़ी समस्याएं हैं। उन्होंने कहा कि देश में सड़क दुर्घटनाएं महामारी बन गई हैं। इससे समाज में दिव्यांगता पैदा हो रही है। वर्तमान परिपेक्ष्य में सर्वोत्तम उपलब्ध उपचार के बावजूद कम से कम एक चौथाई लोग अपने पूरे जीवन के लिए दिव्यांग हो जाते हैैं।
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगों को मताधिकार के प्रति जागरूक किया। शुक्रवार को नगर निगम के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग जनों ने मनभावक प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांगों को सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल ने सभी दिव्यांग जनों को समाज में सशक्त बनने की ओर आह्वान किया। वहीं इस मौके पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, अहमदाबाद के लोकपाल अधिकारी भूपेंद्र त्रिपाठी ने मुख्य वक्ता के तौर पर ऑनलाइन माध्यम से दिव्यांग जनों को संघर्षशील बने रहने और निरंतर मौलिक अधिकारों को प्राप्त करने के अतिरिक्त समाज में स्वयं को सफलता के पथ पर अग्रसर होने के लिए दिशा दिखाई। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडे, राजपाल सिंह, रिजवान अली, अनंत प्रकाश मेहरा आदि मौजूद रहे।