देहरादून: उत्तराखंड शासन में आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। राजधानी की कमान नए हाथों में सौंपी जा रही है। शासन ने 2007 बैच के IAS अफसर डॉ राजेश कुमार को देहरादून डीएम के पद से हटाकर बाध्य प्रतिक्षा रखा है। जबकि 2008 बैच की ऑफिसर सोनिका को देहरादून के जिला अधिकारी की जिम्मेदारी मिली है।

इधर 2009 प्रमोटी IPS अफ़सर दिलीप सिंह कुंवर को देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि 2007 में एस्से जन्मेजय खंडूरी को डीआईजी पीएसी बनाया गया है । फिलहाल इस बात का किसी को भी जानकारी नहीं है कि इतने बड़े स्तर पर कार्रवाई क्यूँ हुई।