खबर देहरादून से हैं जहां जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में जनता दरबार लगाया गया। Public hearing in Dehradun जिसकी जानकारी देते हुए सीडीओ ने बताया कि हर सोमवार की तरह इस बार ही जनता दरबार में जनता की समस्याओं को सुना गया। इस दौरान कुल 113 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें कुछ शिकायतों का निस्तारण उसी दौरान कर दिया गया और कुछ शिकायतों को लेकर संबंधित विभाग को जल्द से जल्द समाधान के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि मिली शिकायतों में सबसे ज्यादा जमीन से जुड़े विवाद और नगर निगम से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई है।