दुबई एशियन बॉक्सिंग प्रतियोगिता: उत्तराखंड की बेटी निकिता ने बॉक्सिंग में जीता गोल्ड मेडल

Share

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बड़ालू गांव की निकिता चंद ने एशियन जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। गोल्ड मेडल जीतने के बाद बड़ालू गांव में खुशी का माहौल है। निकिता के परिवार को बधाई देने के लिए ग्रामीणों का तांता लगा है।

बाक्सिंग प्रतियोगिता में 60 किग्रा वेट वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने वाली निकिता चंद ने हरियाणा के सोनीपत में हुई राष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता था। वहां से निकिता का चयन दुबई में होने वाली एशियन बाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ था। रविवार रात आठ बजे दुबई में शुरू हुई प्रतियोगिता में निकिता ने गोल्ड मेडल जीतकर देश और राज्य का नाम रोशन किया है।

निकिता के पिता सुरेश चंद किसान और माता दीपा चंद गृहणी हैं। निकिता इस समय पीएनएफ पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ से शिक्षा ले रही हैं। सोनीपत में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने के बाद राज्य सरकार ने निकिता को आठ हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया। 15 अगस्त के दिन जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने देव सिंह ग्राउंड में निकिता के पिता को यह पुरस्कार प्रदान किया था।

निकिता को ट्रेनिंग बॉक्सिंग कोच बिजेंद्र मल्ल ने दी है। निकिता की इस उपलब्धि पर कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रदीप पाल, ग्रामप्रधान दिवाकर जोशी, पूर्व प्रधान नवीन जोशी, अनिल चंद, हरीश जोशी, संतोष चंद आदि ने बधाई दी है।