आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सियासी माहौल गरमाने आज से दो दिन के दौरे पर उत्तराखंड पहुंचेंगे। वे 16 व 17 नवंबर को दून और उत्तरकाशी का दौरा करेंगे। उनके दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। मंगलवार को दून पहुंचकर वे देवभूमि बिजनेस डायलॉग में व्यापारियों के साथ संवाद करेंगे। वहीं, उत्तरकाशी में रैली निकालकर रोड शो करेंगे।
प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता में आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने बताया कि 16 नवंबर को मनीष सिसोदिया देहरादून पहुंचेंगे। जिसके बाद सुभाष रोड स्थित एक होटल में देवभूमि बिजनेस डायलॉग कार्यक्रम में व्यापारियों के साथ संवाद करेंगे। जिसके बाद उत्तरकाशी के लिए रवाना होंगे।
किसान संकल्प यात्रा: उत्तराखंड में आप सांसद भगवंत मान की हुंकार, कहा- सत्ता में आते ही किसानों को देंगे सात गारंटी
17 नवंबर को उत्तरकाशी में सुबह 10 बजे नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में जाएंगे। शौर्य स्थल उत्तरकाशी में शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद ज्ञानसु टनल से विश्वनाथ मंदिर तक रोड शो में हिस्सा लेंगे। साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेंगे।
विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के बाद मनीष सिसोदिया उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता अपनी पूरी तैयारी कर चुके हैं। उत्तरकाशी जनसभा के बाद सड़क मार्ग से नरेंद्रनगर होते हुए जौलीग्रांट पहुंच कर वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
उत्तराखंड में लागू करेंगे दिल्ली मॉडल : गौतम
दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्रपाल गौतम ने हरिद्वार में देवभूमि जनसंवाद जनसभा की। उन्होंने कहा कि 21 साल में प्रदेश का समुचित विकास न होने के लिए कांग्रेस और भाजपा बराबर की दोषी हैं। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में दिल्ली मॉडल लागू करेगी और समग्र विकास करेगी।
ज्वालापुर ग्राम गढ़मीरपुर सदर गेट में आयोजित जनसभा में गौतम ने कहा कि आप के सत्ता में आते ही हर घर को 300 यूनिट फ्री बिजली और हर हाथ को रोजगार दिया जाएगा। उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार फेल हो गई है।
पिछले साढे़ चार सालों में मुख्यमंत्री बदलने के अलावा कोई काम नहीं हुआ है। चुनाव नजदीक हैं तो मुख्यमंत्री कोरी घोषणाएं कर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। प्रदेश के संसाधनों पर आज भी यूपी का अधिकार है। प्रदेश में आप की सरकार बनने पर प्रदेश के संसाधनों पर पहला हक उत्तराखंड के लोगों का होगा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के स्कूलों की दुर्दशा है। पढ़ाई चौपट है। ऐसे में बच्चों का भविष्य कैसे अच्छा होगा। इस अवसर पर प्रवीण कुमार सहप्रभारी एवं विधायक जंगपुरा, प्रशांत राय प्रभारी रानीपुर, नरेश शर्मा प्रभारी हरिद्वार ग्रामीण, प्रेम सिंह कार्यकारी अध्यक्ष तराई क्षेत्र, हेमा भंडारी महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष, राजाराम गौतम सेंट्रल ऑब्जर्वर, प्रवीण चौधरी जिला संगठन मंत्री, ममता सिंह महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष और अनिल सती सदस्य चुनाव संचालन समिति आदि मौजूद रहे।