सलमान खुर्शीद की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ पर सियासी बवाल अभी थमा नहीं, कि शुक्रवार को हरिद्वार में संतों की मौजूदगी में यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सैयद वसीम रिजवी की विवादित किताब ‘मोहम्मद’ का विमोचन हो गया। रिजवी ने कहा कि किताब से इस्लाम और मोहम्मद की असलियत दुनिया के सामने आएगी। इसके साथ ही उन्होंने खुद की हत्या की आशंका भी जताई। रिजवी ने कहा कि कुछ खतरनाक संस्थान हैं, जो आगामी 20 वर्षों में हिंदुओं अस्तित्व मिटाने की तैयारी में हैं।
सनातन धर्म से अच्छा कोई धर्म नहीं
शुक्रवार को हरिद्वार प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में वसीम रिजवी ने कहा, हिंदुओं को झूठा दिखाने के लिए अदालतों तक में ये बातें कही गईं कि राम थे ही नहीं। जबकि, सनातन धर्म से अच्छा कोई धर्म नहीं है। इस किताब के विमोचन के बाद उन पर और स्वामी यति नरसिंहानंद गिरि पर देशभर में हमले होंगे। अभी चुनाव करीब है। सियासी पार्टियां मुसलमानों का वोट हासिल करना चाहती हैं, लेकिन हर प्लेटफार्म पर हिंदुओं को अपनी ताकत बनानी और बचानी चाहिए। वसीम रिजवी ने कहा कि पुस्तक के विमोचन के बाद अगर उनकी हत्या हो जाती है तो महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरि सनातन रीति-रिवाजों से उनका अंतिम संस्कार करें।