देहरादून-हरिद्वार पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़: एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दो फरार

देर रात करीब एक बजे हरिद्वार-देहरादून पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाश में चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग की। इस दौरान काउंटर फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।

Share

हरिद्वार-देहरादून पुलिस की देर रात बहादराबाद क्षेत्र में बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। कार सवार तीन बदमाशों का पीछा करते हुए देहरादून पुलिस की एक टीम हरिद्वार तक आ पहुंची। Police And Gangster Encounter देहरादून पुलिस के सूचना पर हरिद्वार जिले की पुलिस भी हरकत में आ गई। पुलिस की दोनों संयुक्त टीमों ने बहादराबाद क्षेत्र में बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी, वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर पर गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। आत्म रक्षा में जवाबी पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश फरमान निवासी नाकुड, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के पैर में गोली लगी है। जबकि 2 बदमाश, जिनके नाम गुल्लू एवं गुलफाम मौके से फरार हो गए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।

जानकारी देते हरिद्वार एसएसपी ने बताया कि रात्रि समय करीब 1 बजे कार सवार 3 व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश फरमान निवासी नाकुड सहारनपुर के पैर में गोली लगी है और दो बदमाश जिनके नाम गुल्लू एवं गुलफाम मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल हरिद्वार भेजा गया है। बताया जा रहा है कि बदमाश देहरादून में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे। दोनों जिलों की पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उनका प्लान नाकाम कर दिया। घटना में घायल बदमाश पूर्व में आधा दर्जन से अधिक चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं में उत्तर प्रदेश एवं देहरादून और हरिद्वार से जेल जा चुका है। मौके से अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर खोखा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त आई 20 कार एवं तीन फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई है।