योगनगरी ऋषिकेश में एक विदेशी परिवार ऐसा भी है जिनके जीवन में हिंदी रस बस गई है। पीटर लॉडर और टेरिसा लॉडर को हिंदी से इतना प्रेम था कि उन्होंनेे बच्चों को भी पढ़ने के लिए सरकारी स्कूल में भेजा। पीटर और टेरिसा के दोनों बच्चे फर्राटेदार हिंदी बोलते हैं। आज अपने ही देश में उपेक्षित मातृभाषा इस विदेशी परिवार की पहली भाषा बन गई है।
मूल रूप से मध्य यूरोपीय देश स्विट्जरलैंड के रहने वाली लॉडर दंपती चार दशक पूर्व ऋषिकेश घूमने आया था। लेकिन योगनगरी की आबोहवा पीटर और टेरिसा को ऐसी भायी की बस यहीं के होकर रह गए। लॉडर दंपती ने लक्ष्मणझूला-सिलोगी मोटर मार्ग के पास घट्टूगाड़ में अपना आशियाना बनाया। स्थानीय लोगों को बातचीत करते-करते लॉडर दंपती हिंदी सीख गए। हालांकि शुरूआत में इनको हिंदी के शब्दों को समझने में परेशानी भी हुई।
पीटर और टेरिसा के एक बेटी और एक बेटा है। बेटी का नाम गंगा और बेटे का नाम गणेश है। जब गंगा और गणेश की शिक्षा की बात आई तो विदेशी माता-पिता ने इसके लिए सरकारी स्कूल का चुनाव किया। लॉडर दंपती चाहते तो बच्चों को स्विट्जरलैंड या किसी निजी अंग्रेजी स्कूल में पढ़ा सकते थे, लेकिन दंपती ने उन्हें हिंदी माध्यम से पढ़ाई करानी की ठानी और सरकारी स्कूल में दाखिला करवा दिया।
दोनों बच्चों ने राजकीय इंटर कॉलेज मोहनचट्टी से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। इसके बाद गंगा ने डीएवी स्कूल देहरादून से स्नातक के बाद एमआईटी ढालवाला से बीएड किया। यहीं नहीं गंगा ने जयराम आश्रम से योग का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। गंगा का विवाह स्वर्गाश्रम क्षेत्र हुआ है।
वहीं गणेश अब एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं। दोनों ही बच्चों इतनी शुद्ध हिंदी बोलते हैं कि फोन पर करते समय अंदाजा लगाना मुश्किल है कि ये विदेशी हैं। पीटर और टेरिसा का कहना है कि हिंदी सबसे सरल भाषा। हिंदी संवाद और अपनी भावनाओं को प्रकट करने का सशक्त माध्यम है। पीटर और टेरिसा ने बताया कि अब हिंदी ही उनके लिए मातृभाषा है।
हिंदी के साथ गढ़वाली भी बोलती हैं गंगा
पीटर और टेरिसा ने बताया कि उन्हें यहां रहते हुए बहुत समय बीत गया है। उनकी बेटी का जन्म यहीं हुआ है। उनकी बेटी की हिंदी, अंग्रेजी और गढ़वाली भाषा में अच्छी पकड़ है। इसलिए उनकी बेटी को कोई हिंदी भाषा में कोई परेशानी नहीं हुई।
पीटर और टेरिसा ने नाम बदला
पीटर लॉडर ने अपना नाम भोले और टेरिसा ने अपना नाम शिवानी रखा हुआ है। आसपास के लोग इन्हें इसी नाम से