Dehradun Hit And Run: दिनभर के थके मजदूरों को रौंद कर फरार हुई मर्सिडीज कार बरामद, दिल्ली और चंडीगढ़ पहुंची पुलिस टीम

देहरादून में मर्सर्डीज सवार कार चालक ने सड़क किनारे पैदल जा रहे चार मजदूरों को बेकाबू होकर पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। इसके बाद कार ने एक स्कूटी को भी टक्कर मारी। जिससे अन्य दो लोग भी घायल हो गए।

Share

राजधानी देहारदून में बुधवार की देर रात को तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला, जिसने कई लोगों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। Dehradun Mercedes Accident हादसे के बाद आरोपी कार सहित फरार हो गया। दिन भर के हारे थके चार मजदूर घर को लौट रहे थे कि इसी बीच अंधेरी राह में पीछे से आई मौत ने उन पर झपट्टा मार दिया। इससे पहले कि कोई उन्हें वहां से उठाता सिस्टम के इस घुप अंधेरे में उनके जीवन की लौ बुझ चुकी थी। कार की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस जगह कार ने टक्कर मारी वहां से मजदूर करीब 30 मीटर दूर आकर गिरे। जिस जगह मजदूर आकर गिरे वहां की नींव भी टूट गई।

घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद से ही पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस को घटना अंजाम देने वाले वाहन के दिल्ली से खरीदने की जानकारी मिली है। साथ ही चेकिंग अभियान के दौरान सहस्त्रधारा क्षेत्र में खाली प्लॉट से एक्सीडेंट करने वाली मर्सिडीज को भी बामद कर लिया गया है। आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कार साईं मंदिर के पास कार की स्पीड करीब 100 किमी से अधिक थी। कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ की ओर जाने लगी। तभी मजदूर कार की चपेट में आ गए। घटना के बाद एसएसपी ने मौके पर पहुंच कर नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।