एचएनबी बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग के लिए धरने पर बैठे छात्रों से शनिवार को कुलसचिव डॉ. अजय खंडूरी वार्ता करने पहुंचे। हालांकि अभी भी छात्र छात्रसंघ चुनाव की मांग पर अड़े रहे।
कर्मचारी कार्यालयों में नहीं जा पाए और विवि में कामकाज ठप रहा
एचएनबी बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग पर चल रहा छात्रों का आंदोलन शनिवार को भी जारी रहा। इससे पहले शुक्रवार को आक्रोशित छात्रों ने प्रशासनिक भवन के गेट पर बैठकर कर्मचारियों का रास्ता रोक लिया था। ऐसे में कर्मचारी कार्यालयों में नहीं जा पाए और विवि में कामकाज ठप रहा।
शुक्रवार को जय हो, एबीवीपी, आर्यन और छात्रम सहित अन्य छात्र संगठनों के सदस्यों ने जुलूस निकालकर विवि के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद छात्र प्रशासनिक भवन के गेट के आगे टैंट लगाकर धरने पर बैठ गए। इस अवसर पर आयोजित सभा में छात्र नेताओं ने कहा कि विवि छात्रों की आवाज दबाने के लिए छात्रसंघ चुनाव नहीं कराना चाहता है। इसीलिए छात्र काउंसिल का रास्ता निकाला गया है।
कई शिक्षक और अधिकारियों के खिलाफ चल रही सीबीआई जांच
उन्होंने कहा कि विवि के कई शिक्षक और अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई जांच चल रही है। जांच खत्म होने तक छात्र संबंधित शिक्षकों को कोई जिम्मेदारी नहीं देने की मांग कर रहे हैं। इस आवाज को दबाने के लिए छात्रसंघ खत्म करने का षड्यंत्र किया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक विवि छात्रसंघ चुनाव कराने और छात्र काउंसिल निरस्त करने का फैसला नहीं लेता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।