Dehradun में त्योहारी ट्रैफिक प्लान लागू, एसएसपी ने शहर का किया निरीक्षणUttarakhand News

Share

आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत खरीदारी हेतु भारी संख्या में आमजन के मुख्य बाजारों में आवागमन की संभावना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घंटाघर पर परखी यातायात व्यवस्था एवं पल्टन बाज़ार तथा लक्खी बाग क्षेत्र का भ्रमण कर पुलिस व्यवस्थाओं का लिया जायजा। Dehradun Traffic Plan एसएसपी देहरादून द्वारा मुख्य त्यौहारों के दृष्टिगत यातायात सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था ड्यूटी हेतु अतिरिक्त पुलिस बल की मांग हेतु जिलाधिकारी महोदय से किया पत्राचार। त्यौहारी सीजन (धनतेरस एवं दीपावली)के दृष्टिगत देहरादून शहर मे आमजन की सुविधा हेतु दून पुलिस द्वारा जारी किया गया ट्रैफिक प्लान। आगामी त्योहारी सीजन (धन तेरस, दीपावली, भैय्या दूज तथा गोवर्द्धन पूजा) के दौरान आमजन को असुविधा से बचाने हेतु निम्न प्रकार ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। आमजन से अपील कृपया किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने हेतु यातायात प्लान का पालन करें।

रुट एवं पार्किंग प्लान

  • सहस्त्रधारा / रायपुर रोड /राजपुर रोड / सुभाष रोड / डालनवाला क्षेत्र से आने वाले वाहन 1. काबुल हाऊस, नियर सर्वे चौक 2. मंगला देवी इण्टर कॉलेज परिसर 3. मल्टीस्टोरेज पार्किंग कनक चौक 4. MDDA कॉम्पलैक्स घण्टाघर में वाहनों को पार्क करेंगे।
  • चकराता रोड / GMS रोड / गढी कैन्ट क्षेत्र से आने वाले वाहन 1. जनपथ कॉम्पलैक्स, बिन्दाल 2. प्रभात कट के सामने खाली मैदान 3. रैंजर्स ग्राउण्ड नियर बुद्धा चौक में अपने वाहनों को पार्क करेंगे।
  • ईसी रोड / रिस्पना पुल / धर्मपुर / जोगीवाला / नेहरु कॉलोनी / 6 नम्बर पुलिया आदि क्षेत्रों से आने वाले वाहन 1. रैंजर्स ग्राउण्ड नियर बुद्धा चौक 2. दरबार साहिब, नियर तहसील चौक 3. राजीव गांधी कॉम्पलैक्स तहसील चौक में अपने वाहनों को पार्क करेंगे।
  • सहारनपुर चौक / कांवली रोड / पटेलनगर /पथरीबाग आदि क्षेत्रों से आने वाले वाहन 1. पुराना बस अड्डा, नियर द्रोण होटल 2. पुलिस कार्यालय, नियर दून अस्पताल 3. नगर निगम कार्यालय परिसर में अपने वाहनों को पार्क करेंगे।
  • उपरोक्त विभिन्न मार्गों / स्थानों से पल्टन बाजार हेतु Two Wheeler पर आने वाले आमजन 1. गांधी इन्टर कॉलेज, नियर पल्टन बाजार 2. CNI स्कूल, नियर पल्टन बाजार में अपने वाहनों को पार्क करेंगे।

पार्किंग सुविधा शहर के अन्य बाजारों हेतु

  • धर्मपुर बाजार में आने वाले लोग अपना वाहन रेसकोर्स क्षेत्र की पार्किंग (Parking) में पार्क करें ।
  • नेहरु कॉलोनी क्षेत्र में आने वाले लोग अपना वाहन GST Office के दायें एवं बायें लिंक रोड पर (Parking) करेंगे।
  • रिस्पना क्षेत्र में आने वाले लोग अपना वाहन राजीव नगर, नियर विधानसभा तिराहा के अन्दर सडक किनारे (Parking) करेंगे।
  • प्रेमनगर बाजार में आने वाले लोग अपना वाहन दशहरा ग्राउण्ड की पार्किंग ( Parking) में पार्क करें।
  • रायपुर शिवमन्दिर बाजार में आने वाले लोग अपना वाहन मालदेवता रोड़ की पार्किंग ( Parking) में पार्क करें ।