राजधानी देहरादून में बढ़ता ट्रेफिक का दबाव अब परेशानी का कारण बनने लगा हैँ, जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस लगातार कई प्रयोग करती हुई नज़र आती हैँ। Increasing traffic in Dehradun लेकिन स्तिथि में ज्यादा बदलाव नज़र नहीं आया। वहीँ देहरादून के एस पी ट्रैफिक लोकजीत सिंह का कहना हैँ कि किसी भी आयोजन से पहले ट्रैफिक का पूरा प्लान तैयार किया जाता हैँ। लेकिन बरसात के चलते कई सड़कों पर अभी काम चल रहा हैँ। जिस वजह से थोड़ी परेशानी बढ़ी हैँ। वहीँ आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी हैँ।