Manish Sisodia in Uttarakhand: आज पहाड़ पर चुनावी अभियान शुरू करेंगे सिसोदिया, करेंगे रोड शो और जनसभा

Share

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बुधवार को पहाड़ पर चुनावी अभियान की शुरुआत उत्तरकाशी से करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान वे बंद पड़ी बिजली परियोजनाओं पर आम आदमी का पक्ष स्पष्ट करेंगे। साथ ही कर्नल अजय कोठियाल (सेनि) के गंगोत्री सीट से चुनावी मैदान में उतरने पर भी स्थिति स्पष्ट हो सकती है।

पहाड़ी क्षेत्र में पहला चुनावी कार्यक्रम
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री बुधवार को उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह मनीष सिसोदिया का पहाड़ी क्षेत्र में पहला चुनावी कार्यक्रम है। वे कर्मचारियों व शिक्षकों को लुभाने के लिए उनकी लंबित मांगों को लेकर पार्टी का पक्ष रख सकते हैं।

 

रोजगार व बिजली को लेकर पार्टी पूर्व में ही अपना पक्ष स्पष्ट कर चुकी है। बताया जा रहा है कि शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी उत्तरकाशी में खास कार्ययोजना की घोषणा हो सकती है। पार्टी ने जनसभा में पांच हजार कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य रखा है।
गंगोत्री के मिथक पर आप गंभीर
गंगोत्री विधान सभा सीट के मिथक को लेकर आम आदमी पार्टी गंभीर है। इस सीट को लेकर मिथक है कि जिस पार्टी का इस सीट पर कब्जा होता है प्रदेश में उसी की सरकार बनती है।

इसीलिए माना जा रहा है कि मनीष सिसोदिया पहाड़ में चुनावी अभियान की शुरुआत गंगोत्री सीट से कर रहे हैं। माना जा रहा है कि जनसभा में कर्नल कोठियाल के गंगोत्री से चुनाव लड़ने की विधिवत घोषणा हो सकती है।

यह है कार्यक्रम
यहां मनीष सिसोदिया पत्रकारों से वार्ता करेंगे। इसके बाद पुलिस लाइन मार्ग पर स्थित शौर्य चक्र स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
साढे़ 11 बजे तांबाखाणी सुरंग से विश्वनाथ चौक तक रोड शो किया जाएगा।
अंत में वे रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में कर्नल अजय कोठियाल, प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, सह प्रभारी राजीव चौधरी भी मौजूद रहेंगे।