नए साल पर देहरादून को मिल सकती है मेट्रो की सौगात, केंद्र सरकार के पास लंबित है डीपीआर

Share

देहरादून: वर्ष 2017 से दून में न सिर्फ मेट्रो रेल का ख्वाब अधर में लटका है, बल्कि इस ख्वाब ने मेट्रो रेल के साथ पीआरटीएस, एलरटीएस, केबल कार के रूप में कई रंग भी बदले। हालांकि, करीब पांच साल बाद अब इस ख्वाब के मेट्रो नियो के रूप में साकार होने की उम्मीद जागी है। उत्तराखंड मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने मेट्रो नियो की जो डीपीआर राज्य सरकार के माध्यम से केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय को भेजी थी, उसके जल्द स्वीकृत होने की उम्मीद बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि नए साल पर जनवरी माह में डीपीआर को मंजूरी मिल सकती है।

नियो मेट्रो परियोजना करीब 1900 करोड़ रुपये की है। इसमें 20-20 प्रतिशत राशि केंद्र व राज्य की होगी, जबकि शेष 60 प्रतिशत राशि लोन के माध्यम से जुटाई जाएगी। यह परियोजना पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर तैयार की जाएगी। यूकेएमआरसी के प्रबंध निदेशक जितेंद्र त्यागी के मुताबिक डीपीएआर की स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार से निरंतर संपर्क किया जा रहा है। ऐसी उम्मीद जागी है कि नए साल पर स्वीकृति के रूप में यह सौगात दून को मिल जाएगी।

यह होंगे दून के कारीडोर

  • आइएसबीटी से गांधी पार्क, 09 किमी
  • एफआरआइ से रायपुर, 13 किमी