देहरादून नगर निगम टेंडर घोटाला, कांग्रेस का ‘हल्ला बोल’| Uttarakhand News | Jyoti Rautela

Spread the love

देहरादून नगर निगम में टेंडर घोटाला सुर्खियों में हैँ. जिसके बाद आनन फानन में एक अधिकारी पर गाज गिराकर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की गई. Tender scam in Dehradun Municipal Corporation लेकिन वहीँ अब विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने पूरे मामले में आर पार की लड़ाई लड़ने का एलान किया हैँ. निकाय चुनावों में कांग्रेस से मेयर पद के प्रत्यशी वीरेंद्र पोखरियाल का कहना हैँ कि क्या केवल एक अधिकारी की इतनी हिम्मत हैँ की वो करोड़ो रूपए के टेंडर बिना मेयर और नगर आयुक्त के जारी कर दे. क्या नगर आयुक्त का काम केवल फोटो सेशन का हैँ. इन सब बातों के खिलाफ हम हल्ला बोल करते हुए उच्च स्तर पर जाँच की मांग करेंगे।