Vikasnagar: रिश्वतखोर कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में विजिलेंस की टीम ने आज इस माह की पांचवी बड़ी कार्रवाई करते हुए बंदोबस्त कार्यालय में रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथों ₹10000 की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। टीम आरोपी सर्वे लेखपालों पर कर को गिरफ्तार कर अपने साथ देहरादून ले गई। इस दौरान विजिलेंस टीम ने मीडिया से दूरी बनाकर रखी। विकासनगर तहसील अंतर्गत बंदोबस्त कार्यालय में अचानक हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। इस कार्रवाई के चलते तहसील प्रशासन भी हरकत में आ गया।
बताया जा रहा है कि विजिलेंस टीम के हत्थे चढ़ा बंदोबस्त का आरोपी सर्वे लेखपाल ओमप्रकाश एक व्यक्ति से जमीन के काम के लिए रुपयों की मांग कर रहा था। जिसकी शिकायत पीड़ित ने विजिलेंस से की थी। जिसके चलते दोपहर विजिलेंस की टीम पूरी तैयारी के साथ विकास नगर मुख्य बाजार में स्थित सविनय तहसीलदार कार्यालय पहुंची। जैसे ही पीड़ित शिकायतकर्ता ने सभी लेखपाल ओमप्रकाश को उसके द्वारा मांगे जा रहे ₹10000 के हाथों में दिये वैसे ही पहले ही तैयार बैठी विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा। उसके कब्जे से रिश्वत के रुपए बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मामले में विजिलेंस की टीम ने करीब 4 घंटे की पूछताछ और जांच पड़ताल के बाद मौके से आवश्यक दस्तावेजों के साथ ही कंप्यूटर प्रिंटर आदि भी कब्जे में लिया। साथ ही टीम आरोपी सभी लेखपालों पर कर को गिरफ्तार कर अपने साथ देहरादून ले गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी पटवारी ओमप्रकाश पुत्र बृजलाल निवासी केदारपुरम देहरादून को रंगे हाथ गिरफ्तार करके उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम को नगद पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। बता दे, पिछले दस दिन में विजिलेंस ने प्रदेश में तीन अधिकारियों-कर्मचारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।